Thursday April 25, 2024

Registration Login Contact

B

Hindi News / भारत / न्यूज़

बजट सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मांगा अनुमति।

Advertisement
21 Feb 2024 || Archana Kumari
100
Advertisement

विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन की याचिका पर आज पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने याचिका में 23 फरवरी को होने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है. कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया है कि 23 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसकी कार्यवाही राज्य और उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कार्यवाही में उनका भाग लेना आवश्यक है।

गौरतलब है कि इसके पहले हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने दे दी थी। इसके बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लिया था।

हालांकि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को रांची जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने डिमांड पर लेकर उनसे मामले में पूछताछ की थी , रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया था।